Budget Session 2023 : बजट सत्र की शुरुआत में PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लिए कही बड़ी बातें, जानिए भाषण की खास बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Budget session 2023 : बजट सत्र की शुरुआत में PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लिए कही बड़ी बातें, जानिए भाषण की खास बातें

आज यानि मंगलवार से बजट सत्र शुरू हो गया है, लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को

आज यानि मंगलवार से बजट सत्र शुरू हो गया है, लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ‘द्रोपदी मुर्मू’ और वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ की तारीफ की और आज के दिन को महिलाओं के सम्मान का दिन बताया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय बजट पर पूरी दुनिया की नजर है। ऐसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष से भी उम्मीदें जताई। आइए जानते है PM मोदी के सम्बोधन की अहम बातें। 
भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर –  PM मोदी
बता दें बजट सत्र में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में मीडिया को संबोधित किया और कहा इस बजट पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के सदनों को संबोधित करने जा रही और उनका संबोधन भारत के संविधान की शान है और साथी में महिलाओं को सम्मान देने का अवसर भी है।  इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि दूर-दराज के जंगलों में रहने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा को भी सम्मान देने का अवसर है। 
हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी कल बजट पेश करने वाली महिला हैं।  पीएम ने कहा, आज की विश्व में भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है। पीएम मोदी भाषण को खत्म करते हुए कहते है कि मुझे आशा है कि विपक्ष के नेता संसद के समक्ष अपने विचार रखेंगे। बता दें पीएम मोदी ने आखिरी में विपक्ष को लेकर भी बातें कही और विपक्ष से सकारात्मक उम्मीदें रखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।