Budget Session 2023 : राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 अहम बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Budget session 2023 : राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 अहम बातें

राष्ट्रपति ने संसद के सेन्ट्रल हॉल में दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित करते हुए सरकार के कई

आज से संसद में बजट सत्र शुरू हो गया है, जो की दो चरणों में होगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फ़रवरी तक चलेगा तथा दूसरा चरण 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रपति ने संसद के सेन्ट्रल हॉल में दोनों सदनों के सांसदों को संबोधित करते हुए सरकार के कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। आईये सिलसिलेवार तरीक़े से जानते हैं उनके अभिभाषण की 10 अहम बातें। 
1. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। जो कभी राजपथ था, वह अब कर्तव्यपथ बन चुका है। वहीं जल जीवन मिशन के तहत तीन वर्षों में करीब 11 करोड़ परिवार पानी सप्लाई से जुड़ चुके हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ गरीब परिवारों को ही हो रहा है।
2. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नई परिस्थितियों के अनुसार आगे भी चलाने का निर्णय लिया है। यह एक संवेदनशील और गरीब-हितैषी सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं। ये छोटे किसान, दशकों से, सरकार की प्राथमिकता से वंचित रहे थे। अब इन्हें सशक्त और समृद्ध करने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है।
3. जनधन-आधार-मोबाइल से फर्जी लाभार्थियों को हटाने से लेकर वन नेशन वन राशन कार्ड तक, एक बहुत बड़ा स्थाई सुधार सरकार ने किया है। वहीं पहले टैक्स रिफंड के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। आज आईटीआर भरने के लिए कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है। यही नहीं आज जीएसटी से पारदर्शिता के साथ-साथ करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित हो रही है।
4. आयुष्मान भारत योजना ने देश के करोड़ों गरीबों को और गरीब होने से बचाया है, उनके 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होने से बचाए हैं। नेशनल हाइवे नेटवर्क में भी पिछले आठ वर्षों के दौरान 55 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
5. राष्ट्रपति ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने वाले कॉरिडोर की संख्या 6 से बढ़कर 50 होने वाली है। देश का एविएशन सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं साल 2014 तक जहां देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 74 थी, वह अब बढ़कर 147 हो गई है।
6. इस सरकार के आने के बाद भारत में गरीबों के लिए औसतन हर रोज आवास योजना के 11 हजार घर बने। इसी अवधि में भारत में हर रोज औसतन ढाई लाख लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जुड़े। वहीं हर रोज 55 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए।
7. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार की नई पहल के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी सेना में आज आईएनएस विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्रा़फ्ट कैरियर भी शामिल हुआ है। भारत ने पहला प्राइवेट सैटेलाइट भी लॉन्च किया है।
8. आज एक तरफ देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमने केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल महालोक का निर्माण किया, तो वहीं हर जिले में सरकार मेडिकल कॉलेज भी बनवा रही है।
9. राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी काम, किसी भी कार्यक्षेत्र में महिलाओं के लिए कोई बंदिश न हो। इसलिए माइनिंग से लेकर सेना में अग्रिम मोचरें तक, हर सेक्टर में महिलाओं की भर्ती को खोल दिया गया है। ये मेरी सरकार ही है जिसने मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया है।
10. राष्ट्रपति ने बताया कि 2014 से पहले जहां देश में कुल लगभग 725 विश्वविद्यालय थे, वहीं बीते केवल आठ वर्षों में 300 से अधिक नए विश्वविद्यालय बने हैं। बीते आठ वर्षों में देश में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है। वहीं भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा बिजली से चलने वाला रेलवे नेटवर्क बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।