ममता बनर्जी बोली - भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में हारेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता बनर्जी बोली – भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में हारेगी

व्यापारियों और उद्यमियों को बुरी स्थिति में डालने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने और व्यापारियों और उद्यमियों को बुरी स्थिति में डालने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में हारेगी।

पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘आज, व्यापारी मुश्किल में हैं। वे सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डरे हुए हैं। यह डर पहले नहीं था। राजस्थान की जनता भाजपा की केंद्र सरकार को और सहयोग नहीं देगी। राजस्थान में उनकी बड़ी हार होगी। मैंने सुना है कि उनकी स्थिति कहीं भी अच्छी नहीं है, चाहे मध्य प्रदेश हो या राजस्थान।’

bjp

उन्होंने कहा, ‘लोग आजादी से व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक कि बैंकों में रखा पैसा भी सुरक्षित नहीं है। नोटबंदी के बाद देश की व्यापारिक संरचना ढह गई है। कई लघु एवं मध्यम व्यवसायियों को उनका व्यापार बंद करना पड़ा वहीं कई बड़े उद्योगपतियों ने देश छोड़ दिया।’

भाजपा का गढ़ बचाने इंदौर की सड़कों पर उतरे अमित शाह, मांगा समर्थन

बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को और राजस्थान में सात दिसंबर को मत डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि देश का सच्चा नेता जनता को प्यारा होना चाहिए ना कि जनता को उससे डर लगना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से निपटने में नाकाम रही है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सरकार ने नक्सलियों को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।