भाजपा जंहा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी कर रही हैं तो वही बीजेपी के लिए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जीत की राह आसान हो रही हैंं। एक समाचार चैनल व एजेंसी के द्वारा किया सर्वे में बीजेपी आगामी चुनाव में साफ तौर पर जीत हासिल कर रही हैं।
कुछ दिनों बाद ही गुजरात मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में चुनावी रणभेरी बजने वाली हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी साफ तौर सत्ता पर दोबारा काबिज होती हुई दिखाई पड़ रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीनों ही राज्यों पर सूबे के विपक्षी दलों की खास नजर है। गुजरात और मध्य प्रदेश में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे वक्त में सर्वे इस बात को लेकर हुआ कि अगर देश में अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो नतीजे क्या हो सकते हैं।
गुजरात में क्लीनस्वीप करेंगी भाजपा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस को होगा एक सीट का फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में भाजपा पिछली बार की तरह ही सभी 26 सीटों पर जीत हासिल कर रही हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा ने गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की हैं। सर्वे के मुताबकि बीजेपी फिर से ऐसा की हालात में हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा सत्ता में हैं व वही कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात हैं कि इन दोनों राज्यों में भाजपा पिछला प्रदर्शन दोहराने के दरवाजे पर खड़ी हैं।
चुनौतिया भी कम नहीं पाई पीएम मोदी का जलवा
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में जहां विश्व चुनौतियों का सामना कर रहा हैं वही पीएम मोदी ने देश में आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था में मजबूत करने में कामयाब रहे। कोरोना महामारी के कारण विश्व के बड़े नेता अपना पद गंवा चुके हैैं। लेकिन पीएम मोदी सर्वे के मुताबिक विपक्षी मोदी से सियासी टकराव में पीछे ही हैं।