2024 लोकसभा के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में बैठकों को दौर तेज हो गया है और कुछ पार्टी ने लोगो के बीच पहुंचने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। इन सब के बीच सभी पार्टिया जनता में जा कर अपनी खासियत और विपक्ष की गलतियां बता रही है। ऐसे में जनता का विश्वास किस ओर जाता है ये तो समय ही बताएगा। भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक महाजन संपर्क अभियान चलाया जिसमे पार्टी के सभी स्तर के नेताओ ने जनता के बीच जा कर केंद्र की भाजपा के 9 साल में हुए कार्य के विषय लोगो को बताया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक चल रही है।
महाजन संपर्क अभियान’ की समीक्षा
इस बैठक में ‘महाजन संपर्क अभियान’ की समीक्षा की जाएगी और उनके काम को लेकर रिपोर्ट बनाई जाएगी। महाजन संपर्क अभियान’ के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी प्रमुख नेताओं ने देशभर में कार्यक्रम किए। केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर पार्टी नेता और सरकार के मंत्री कई कल्याणकारी योजनाओं और विकास की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए 30 मई से 30 जून तक देशभर में महारैली कर रहे हैं।
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा
बैठक में आगामी चुनावों और पार्टी के कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान सभी मोर्चे पार्टी के चल रहे कार्यक्रम ‘महाजन संपर्क अभियान’ की समीक्षा और पार्टी के विस्तार को लेकर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों सहित आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले बिहार के पटना में बीजेपी संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई.