नीतीश के 100 सीटें वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- बिहार संभलता नहीं, कांग्रेस भाव देती नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश के 100 सीटें वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- बिहार संभलता नहीं, कांग्रेस भाव देती नहीं

लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले हैं और ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं,

लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले हैं और ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं, और इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिश है कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाकर भारतीय जनता पार्टी  को हार का मुंह दिखाया जाए। यहां तक की नीतीश अब दावा करने लगे हैं कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हुईं तो अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीटों से भी कम में सिमट जाएगी। उनके इसी बयान को लेकर अब बीजेपी ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया है। 
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का नीतीश कुमार को पलटवार 
Twitter ने पॉलिसी उल्लंघन करने के आरोप में IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का  अकाउंट किया ब्लॉक - Tech News AajTak
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं। वो नहीं देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार तो उनसे संभलता नहीं। कांग्रेस तो उन्हें भाव नहीं दे रही है। इसके बाद भी वह लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे हैं। 
अगले वर्ष लोकसभा चुनाव  
नीतीश कुमार 2024 में लाल किले से झंडा फहराएंगे', RJD के मंत्री ने किया BJP  के तंज का पलटवार - nitish kumar prime minister candidate opposition red  fort flag hoisting shrawan kumar
दरअसल, अगले लोकसभा चुनाव में बमुश्किल साल भर का समय ही बचा है। इससे पहले सभी राजनीतिक दल बीजेपी को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। नीतीश कुमार अब कांग्रेस को साथ लाने की हर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पटना में लेफ्ट के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि अब देर न करे कांग्रेस। बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों को एकजुट कीजिए। तय कीजिए कहां-कहां कौन लड़ेगा।   
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।