भाजपा ने तेलंगाना के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने तेलंगाना के लिए 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार रात जारी

भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार रात जारी कर दी। पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को स्वीकृति दी है। चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सूची जारी की।

उम्मीदवार का नाम (निर्वाचन क्षेत्र ) : –

1. लक्ष्मा रेड्डी (येल्लारेड्डी)

2. प्रताप रामकृष्णा (वेमुलावाडा)

3. पुप्पाला रघु(हुजूराबाद)

4. सी एस रेड्डी(हुस्नाबाद)

5. अकुला राजैया(मेडक)

6. जी रवि कुमार गौड़(नारायणखेड)

7. बी राजेश्वर राव देशपांड़(रंगारेड्डी)

8. पी करुणाकर रेड्डी(पाटनचेरु)

9. श्रीमती कोथा अशोक गौड़(इब्राहिम पट्टनम)

10. के प्रकाश(चेवेल्ला) (सु.)

11. देवरा करुणाकर(नामपल्ली)

12. सतीश गौड़(सिकंदराबाद)

13. एन आर नामाजी(कोडांगल)

14. श्रीमती जी पद्मजा रेड्डी(महबूब नगर)

15. श्रीमती रजनी माधवा रेड्डी(आलमपुर) (सु)

16. श्रीरामोजु शनमुख(नालगोंडा)

17. के लिंगायह(नक्रेकल) (सु)

18. जे हुसैन नाइक(महबूबाबाद) (सु)

19. श्रीमती वुपल्ला शारदा(खम्मम)

20. डॉ. श्यामल राव(मधीरा) (सु)

गौरतलब है कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।