तीन दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी भाजपा की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड भाजपा के आमंत्रण पर दिल्ली आए हुए हैं।
मुलाकात में विदेश मंत्री एस जयशंकर रहेंगे मौजूद
बयान के मुताबिक दोनों नेता रविवार को वार्ता करेंगे और इस दौरान दोनों दलों के बीच संवाद बढ़ाने के रास्तों को लेकर विमर्श करेंगे।नड्डा और प्रचंड की यह मुलाकात केंद्र की सत्ताधारी पार्टी द्वारा चलाए जा रही ‘‘भाजपा को जानो’’ पहल का हिस्सा है। इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले भी उपस्थित रहेंगे।
वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की न्गूयेन से भी मुलाकात करेंगे जेपी नड्डा
‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत पिछले महीने नड्डा ने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ सदस्य न्गूयेन वैन नेन से संवाद किया था। इस दौरान उन्होंने उन्हें अपनी पार्टी के इतिहास और राष्ट्र निर्माण में उसके योगदान से अवगत कराया।नेन वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो का सदस्य होने के साथ ही हो ची मिन्ह शहर में पार्टी समिति के सचिव भी हैं।
इस पहल के तहत नड्डा नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन के अलावा अब तक यूरोपीय संघ सहित विभिन्न देशों के राजनयिकों से बातचीत कर चुके हैं। नेपाल लौटने से पहले प्रचंड रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।