BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे पीएम मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे पीएम मोदी

बीजेपी के संसदीय दल की बैठक अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी

देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल बीजेपी के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। बैठक अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रही है, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शामिल हैं।
लोकसभा और राज्य सभा के सभी बीजेपी सांसद संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए पीएम का अभिनंदन करेंगे। प्रधानमंत्री खुद चार राज्यों में जीत के बाद सांसदों को संबोधित करेंगे। सम्बोधन में प्रधानमंत्री सांसदों को जीत का मंत्र देंगे।
लोकसभा में हुआ था PM का जबरदस्त स्वागत
आपको बता दें कि , सोमवार को भी बीजेपी सांसदों ने लोक सभा में प्रधानमंत्री मोदी का जबरदस्त स्वागत किया था। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आए तो तुरंत ही बीजेपी के सभी सांसदों ने मोदी-मोदी का नारा लगाते हुए मेज थपथपा कर और खड़े होकर उनका स्वागत किया। 
सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने इस बड़ी जीत के लिए लोक सभा में प्रधानमंत्री का जमकर स्वागत किया था। उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा विरोधी दलों के कई दिग्गज सांसद भी लोक सभा में मौजूद थे। दरअसल, फरवरी-मार्च में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे जिनका नतीजा 10 मार्च को आया है। बीजेपी को उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में जीत हासिल हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।