BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड के विधान सभा चुनावों में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माला पहना कर व पार्टी के सभी सांसदों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
BJP Parliamentary Party Meeting Today PM Modi Will Be Congratulated For  Historic Victory In Gujarat ANN | संसद के लाइब्रेरी हॉल में BJP संसदीय दल  की बैठक शुरू, गुजरात जीत के लिए
इससे पहले संसदीय दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीनों राज्यों की जीत और शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए सभी सांसदों की तरफ से उनका अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया।
A look into PM Modi's packed schedule on his 72nd birthday | Mint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद भवन परिसर में चल रही इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी के अलावा मोदी सरकार के मंत्री एवं भाजपा के दोनों सदनों के सांसद भी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि, बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान यह भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है, इसलिए इसे आगामी रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।