प्रसिद्ध गायक और अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने गुरूवार को औपचारिक रूप से लोकसभा में कहा कि अरूणाचल प्रदेश के तंवाग में जो हुए उससे पूरा देश परिचित है इसमें हमारे फौजी भाईयों ने साहस और शौर्य का जबरदस्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट बन जाए तो चीन कि हिम्मत नहीं बन पाएगी कि वह हमारे सीमा में घुसकर घुसपैठ करने की कोशिश करें, इसकी रूह कांप उठेगी।
भाजपा सांसद ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, ‘‘भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेना में जल्द से जल्द अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन अहीर रेजीमेंट का गठन हो जाएगा, चीन की रूह कांप जाएगी।’’
निरहुआ ने कहा कि ‘‘इसका कारण है कि 1962 के युद्ध में रेजांगला चौकी पर 124 अहीर जवान तैनात थे जिन्होंने 100-200 नहीं बल्कि 3,000 चीनी सैनिकों को मारा था और चीन ने यह भी कहा था कि ये अति वीर हैं, इन्हें हराना मुश्किल है।’’