प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे से लौट चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने तमाम बैठकों में हिस्सा लिया।बता दें पीएम मोदी को रिसीव करने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद अब बीजेपी की तरफ से इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी अहम बताया गया।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब हम लोग अमेरिका में पीएम मोदी का इस तरह से अभिनंदन देखते हैं तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
अमेरिकी दौरे में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए-अश्विनी वैष्णव
आपको बता दें अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।आगे उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका कई मोर्चों पर मिलकर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। अमेरिकी संसद में खड़े होकर सबने पीएम मोदी का स्वागत किया, भारतीयों के लिए व्हाइट हाउस का दरवाजा खोल दिया गया। ये सिर्फ पीएम मोदी नहीं बल्कि देश के करोड़ों लोगों का सम्मान है।
माइक्रोन कंपनी सेमी कंडक्टर का निर्माण करने देश में करने आ रही
इसके साथ ही पीएम मोदी के मिस्र दौरे को लेकर अश्विनी वैष्णव कहा कि इस्लामिक देश को भी मोदी जी में विश्वास दिखता है। उन्होंने मिस्र में पीएम मोदी को मिले सम्मान का जिक्र किया और इसे लेकर अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। बीजेपी नेता ने कहा कि सेमिकंडक्टर, जेट इंजन के मैन्युफैक्चरिंग जैसे समझौतों से देश में बड़ी प्रगति होगी। 40 सालों तक प्रयास करने के बाद पहली माइक्रोन कंपनी सेमी कंडक्टर का निर्माण करने देश में करने आ रही है।