भाजपा इतिहास फिर से लिखने के लिए है व्याकुल : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा इतिहास फिर से लिखने के लिए है व्याकुल : कांग्रेस

अभिषेक मनु सिंघवी ने केंद्र पर हर शुभ अवसर का राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने का

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हर शुभ अवसर का राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि भगवा पार्टी इतिहास फिर से लिखने के लिए व्याकुल है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर हर साल उन पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा, जिन्होंने किसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान बहुत अच्छा कार्य किया होगा।

प्रधानमंत्री ने भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार – आजाद हिंद सरकार- के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की। कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”व्याकुल भाजपा इतिहास फिर से लिखने की कोशिश कर रही है और सरदार पटेल एवं जवाहरलाल नेहरू के बीच तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं नेहरू के बीच एक काल्पनिक प्रतिद्वंद्विता पैदा कर रही है। इसने शुभ अवसरों का इस्तेमाल इन ओछी राजनीतिक हथकंडों के लिए किया है।”

लाल किले पर विक्ट्री परेड़ का सपना 75 साल पहले नेता जी ने देखा था : PM मोदी

उन्होंने कहा कि पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे अपने पत्र में कहा था कि हिंदू महासभा की गतिविधियां सरकार के अस्तित्व के लिए एक स्पष्ट खतरा है और प्रतिबंध के बावजूद गतिविधियां खत्म नहीं हुई हैं। सिंघवी ने कहा कि वहीं दूसरी ओर विनायक दामोदर सावरकर की हिंदू महासभा लोगों को ब्रिटिश सेना में भर्ती होने की सलाह दे रही थी।

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि नेहरू आजाद हिंद फौज के सेनानियों पर चले मुकदमे के दौरान बोस के वकीलों में शामिल थे। सिंघवी ने पूछा, ”क्या आरएसएस से किसी व्यक्ति ने नेताजी का समर्थन किया था?” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री हर शुभ अवसर का इस्तेमाल राजनीतिक औजार के तौर पर क्यों करते हैं? प्रधानमंत्री और भाजपा हर राष्ट्रीय धरोहर को हड़पने के लिए व्याकुल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।