कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के भाषण पर BJP ने संसद में किया जमकर हंगामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के भाषण पर BJP ने संसद में किया जमकर हंगामा

संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन, लोकससभा और राज्यसभा का तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोकसभा

संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन, लोकससभा और राज्यसभा के हंगामे का तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोकसभा शुरू होते ही वहां नारे सुनाई दिए, शोर इतना ज्यादा था कि कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। लेकिन इस हंगामे की वजह क्या थी? असल में लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांफी की मांग कर रहे थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाषण दिया था, इस दौरान दिए गए उनके एक एक बयान पर बीजेपी को आपत्ति थी। 
गोयल ने उठाया खड़गे के बयान का मुद्दा 
उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया, ‘‘जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों से माफी मांगी, वह आजादी के आंदोलन में योगदान देने वालों से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।’’सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद सत्ताधारी दल के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी व हंगामा करने लगे।
गोयल ने खड़गे के बयान का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘जिस प्रकार से खरगे जी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिस प्रकार से उन्होंने पूरी तरह से बेबुनियाद बातें रखीं, असत्य को देश के सामने रखने की कोशिश की। मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। उनसे माफी की मांग करता हूं।’’उन्होंने कहा कि खरगे को सदन व देश की जनता के साथ ही भाजपा से भी माफी मांगनी चाहिए।
सरकार पर संसद में चर्चा से भागने का आरोप
गोयल ने कहा कि खरगे ने इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर अपनी सोच व ईर्ष्या का प्रदर्शन किया है।उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलवर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खड़गे ने एक सभा को संबोधित करते हुए मालाखेड़ा (अलवर) अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हाल में हुई झड़प को लेकर केंद्र सरकार पर संसद में चर्चा से भागने का आरोप लगाया था।
अभद्र भाषण देना देश के हर मतदाता का अपमान 
उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार चीन की ओर से किए जा रहे ‘अतिक्रमण’ और सीमा मुद्दे पर संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं है।इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “केन्द्र सरकार बाहर तो शेर के जैसे बात करती है, लेकिन उनका जो चलना है, वो आप देखेंगे तो चूहे के जैसा है।”खड़गे के इसी बयान को मुद्दा बनाते हुए गोयल ने उच्च सदन में कहा कि इस प्रकार का अभद्र भाषण देना देश के हर मतदाता का अपमान है।उन्होंने कहा कि वह खड़गे के व्यवहार और उनकी भाषा की निंदा करते हैं।गोयल ने कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को ही समाप्त कर देने की बात कही थी।
सभापति ने खड़गे को अपना पक्ष रखने को कहा
उन्होंने कहा, ‘‘खड़गे उसका जीता जागता प्रतीक हैं और दिखा रहे हैं देश को कि शायद गांधी जी ने सत्य ही कहा था।’’उन्होंने खड़गे पर हमला करते हुए कहा कि वह एक पार्टी के ऐसे अध्यक्ष हैं ‘‘जिनको भाषण देना नहीं आता’’।गोयल ने कहा, ‘‘उन्हें माफी मांगना चाहिए और जब तक माफी ना मांगे तब तक उनका यहां पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।’’इसके बाद भाजपा के सदस्यों ने खड़गे से माफी की मांग करते हुए नारेबाजी आरंभ कर दी।हंगामे के बीच ही सभापति ने खरगे को अपना पक्ष रखने को कहा।
कांग्रेस हमेशा देश को जोड़ने की बात करती है
खड़गे ने कहा, ‘‘मैंने बाहर जो कहा, अगर फिर से वह यहां दोहराऊंगा तो इन लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि आजादी के वक्त माफी मांगने वाले लोग आजादी के लिए लड़ने वालों से माफी मांगने की बात कर रहे हैं।’’उन्होंने बताया कि भाजपा के लोग कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को ‘‘भारत तोड़ो यात्रा’’ बोल रहे हैं।खड़गे ने कहा कि इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को जोड़ने की बात करती है और इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे उसके नेताओं ने देश के लिए जान दी।उन्होंने सत्ताधारी दल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके यहां कौन हैं, जिसने देश की एकता के लिए जान दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।