भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- हमारी सरकार ने महंगाई को काबू में किया, देशवासियों ने की सराहना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- हमारी सरकार ने महंगाई को काबू में किया, देशवासियों ने की सराहना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर महंगाई को

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने महंगाई को बढ़ाया नहीं बल्कि उसे पूरी तरह से कंट्रोल किया । जबकि कांग्रेस पार्टी को महंगाई ही बार-बार क्यों दिखाई देती हैं। हालांकि, भाजपा ने मोदी की नीतियों की सराहना की और स्पष्ट किया कि देशवासी पूर्ण रूप से मोदी योजना को सहयोग दे रहे है लेकिन कांग्रेस पार्टी इन उजागर नीतियों को देख नहीं पाती हैं। 
महंगाई पर कांग्रेस कर रही राजनीति- भाजपा
 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर महंगाई को मुद्दा बनाने पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महंगाई दर को काबू में किया जिसकी देशवासी सराहना कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस इसे देख नहीं पा रही है।सिंह ने कहा कि अन्य देशों में महंगाई दर 20-25 प्रतिशत हो गई है, लेकिन यह प्रधान मंत्री की नीतियां है कि भारत में महंगाई नियंत्रण में है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जा रहे महंगाई के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, महंगाई यहां कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री ने महंगाई को नियंत्रित किया है।वह रविवार को भाजपा प्रदेश इकाई की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने जयपुर पहुंचे हैं।उन्होंने कहा कि ‘‘श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश के पड़ोसी देशों को देखो, यहां तक कि आप ब्रिटेन या अमेरिका में जाकर देखें … दुनिया के देशों में महंगाई कैसे बढ़ी है, 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और 20-25 प्रतिशत तक, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और नीतियां हैं कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महंगाई नियंत्रण में है।’’उन्होंने कहा, कांग्रेस जमीनी हकीकत नहीं देख पा रही है और इसलिए आरोप लगाती रहती है।
Assembly elections 2022: Congress leaders in BJP victory 14 MLAs of Congress  gotra win uttarakhand election 2022 - विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा की जीत में  कांग्रेस का हाथ,कांग्रेसी गोत्र के 14 ...
भाजपा ने अशोक गलोत पर किया पलटवार
भाजपा नेता ने अर्थव्यवस्था पर एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है, जो 2014 में 10वें स्थान पर थी।उन्होंने कहा, ‘‘हम 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया भारत की सराहना कर रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी जीडीपी वृद्धि करीब 8 फीसदी है। कोविड और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध हुआ। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने महंगाई से निपटा है। देश इसकी सराहना कर रहा है। कांग्रेस को इसे देखना चाहिए।’’सिंह ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है और अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को न केवल हार का सामना करना पड़ेगा बल्कि सीटों की संख्या बहुत कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।