बीजेपी ने प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान और धर्मेन्द्र प्रधान को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी ने प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान और धर्मेन्द्र प्रधान को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त

भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़कर को राजस्थान और धर्मेन्द्र प्रधान को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान और धर्मेन्द्र प्रधान को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा को तेलंगाना, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को मध्यप्रदेश और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

राहुल ने PM मोदी पर बोला हमला , कहा – महंगाई के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं

उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र प्रधान मध्यप्रदेश से ही राज्यसभा सदस्य चुने गये हैं।

पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुकुल राय को पश्चिम बंगाल में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है जबकि श्री अरविंद मेनन को भाजपा में पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गयीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।