फिर से लाएंगे अनुच्छेद 370, Audio चैट को लेकर BJP के निशाने पर दिग्विजय सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर से लाएंगे अनुच्छेद 370, Audio चैट को लेकर BJP के निशाने पर दिग्विजय सिंह

ऑडियो में कथित तौर पर दिग्विजय ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में

बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस का एक ऑडियो चैट जारी किया है। जिसमें कांग्रेस नेता जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद-370 की बहाली को लेकर बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में कथित तौर पर दिग्विजय ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे। 
अमित मालवीय ने ऑडियो चैट ट्वीट करते हुए लिखा, क्लब हाउस चैट में, राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। वास्तव में? यही तो पाकिस्तान चाहता है…।


क्लब हाउस की ऑडियो चैट में दिग्विजय सिंह ने कहा, “जब उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो वहां लोकतंत्र नहीं था। वहां इंसानियत भी नहीं थी क्योंकि उन्होंने सभी को जेल में बंद कर दिया था। कश्मीरियत वहां के सेक्युलरिज्म का अहम हिस्सा है क्योंकि मुस्लिम बहुल राज्य का राजा हिंदू था और दोनों साथ मिलकर काम करते थे। यहां तक कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया था। ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला बेहद दुखद था और कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो 370 को हटाने के फैसले पर फिर से विचार करेगी।” 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी मामले में कांग्रेस देशद्रोहियों का क्लब बताते हुए कहा, पाक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह, “मोदी” से छुटकारा पाने और कश्मीर नीति पर, कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो वे अनुच्छेद 370 पर पुनर्विचार करेंगे, इसे बहाल कर सकते हैं। वह हिंदू कट्टरपंथियों के बारे में भी बात कर रहा है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।