शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं वहां विजिटर गैलरी में थी और राहुल गांधी जाते वक्त सिर्फ प्यार के भाव के तौर पर ऐसा किया, बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए मोहब्बत रास नहीं आ रही है। राहुल गांधी का भाषण समाप्त होने के बाद जब सदन से जाने लगे तो सत्ता पक्ष की तरफ से ‘बैठ कर सुनिए’ की आवाजें आने लगी, तब राहुल गांधी ने पीछे मुड़ कर ‘फ्लाइंग किस’ किया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सदन में स्मृति ईरानी सांसद की ओर फ्लाइंग किस किया।
भाजपा सांसदों ने स्पीकर को की शिकायत
लोकसभा अध्यक्ष को दिए गए भाजपा की बीस महिला सांसदों के हस्ताक्षर वाले शिकायत पत्र में लिखा है कि हम आपका ध्यान आज सदन में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से संबंधित एक घटना की ओर दिलाना चाहती हैं, उक्त सदस्य ने अभद्र आचरण प्रदर्शित किया और केंद्रीस मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भावभंगिमा प्रदर्शित की जब वह सदन को संबोधित कर रही थी।
सख्त कार्रवाई की मांग की
बीजेपी की महिला सांसदों ने मांग की कि राहुल के ऐसे अभद्र व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने न केवल सदन में एक महिला सदस्य को अपमानित किया है साथ इस संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली महिला सांसदों में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी सांसद रेखा वर्मा, देवश्री चौधरी, संघमित्रा मौर्य, अपराजिता सारंगी, प्रतिभा भौमिक आदि शामिल हैं।