Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान’ के तहत औरंगाबाद, डेहरी एवं सासाराम शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया।
Bihar News : CM Nitish Kumar ने रोहतास को दी बंपर सौगात
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेहरी पहुंचकर सात निश्चय योजना-दो के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 307.73 लाख रुपये की लागत तथा 272.07 लाख रुपये की लागत से सासाराम में टेक लैब एवं वर्कशॉप के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री ने टेक लैब एवं वर्कशॉप के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने लेजर कटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्शन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग लैब, रोबोटिक पेंट बूथ, एडवांस पलंबिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स लैब, प्रोडक्ट वेरिफिकेशन, एनालिसिस लैब का मुआयना किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
CM Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने मुफस्सिल थाना डेहरी में थाना भवन एवं आउट हाउस, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, विशेषीकृत इकाइयों के लिए संयुक्त भवन का भी शिलान्यास किया।उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में ‘मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ के तहत 1,962.82 लाख रुपये की लागत से कुल 6,400 सोलर लाइट योजनाओं, 104.77 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित कुल 13 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं दो जीविका ग्राम संगठन भवनों का भी उद्घाटन किया।
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी काम समय पर ठीक ढंग से पूर्ण हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, जिला परिवहन कार्यालय आदि विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री सह रोहतास जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खान भी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं