ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें अब तक 30 से ज्यादा लोगों की

12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर एक के बाद एक पटरी से उतर गईं, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 179 घायल हो गए।
इस दुर्घटना को लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बड़ा जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि इस हादसे में कुल 3 ट्रेनें शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की 7 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं  ऐसा लगता है कि मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी होगी ।
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त 
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में करके कहा किओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। वही, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।’’
वही ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस अपार पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी तुरंत दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए गोवा पहुंचने पर दुर्घटना की खबर मिलते ही वापस दिल्ली रवाना हो गये और यहां से ओडिशा जाएंगे।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी कि 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब 7 बजे पटरी से उतर गई और इसके सात डिब्बे विपरीत दिशा में ट्रैक पर पलट गए, जिसके कुछ ही मिनट बाद 12864 अप ट्रेन आई और कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई. जिससे उसके दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। हादसे के कारण अप और डाउन दोनों रूटों पर ट्रैफिक जाम हो गया। रेलवे अधिकारियों ने हेल्पलाइन के नंबर भी साझा किए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार इकाइयां और 60 एंबुलेंस भेजी गईं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि 47 घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांतापाड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है।
नवीन पटनायक करेंगे दुर्घटनास्थल का दौरा 
बीजू जनता दल सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कल दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन हावड़ा 033 -26382217 खड़गपुर 8972073925, 9332392339 बालासोर 8249591559, 7978418322 शालीमार 9903370746 चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।