ट्रेलर लांच से लेकर सिनेमा घरो में आने तक, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष लगातार विवादों में घिरी रही. फिल्म में दिखाई गए बड़े-बड़े गलतियों को लेकर इस फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दर्ज करवाई गयी थी. जिसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फिल्म आदिपुरुष को एक बड़ी राहत देखने को मिली है. बता दें की फिल्म के CBFC सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दर्ज की गयी थी, जिसमें SC ने इसे रद्द करने से साफ़ मना कर दिया है. चलिए जानते हैं की सुप्रीम कोर्ट में फिल्म से जुड़े विवादों को लेकर क्या-कुछ हुआ.
SC ने सुनवाई करने से साफ़ किया इंकार
आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म थी, जिसमें रामायण के कुछ पात्र लिए गए हैं. लेकिन ये फिल्म जैसे ही रीलीज़ हुई वैसे ही देश में इसके खिलाफ कई बयान आने शुरू हो गए. कई लोगों ने तो इसे बेन करने की भी इच्छा जाहिर की थी. क्योंकि फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स और डायलॉग्स हैं जो काफी निंदनीय थे. लेकिन इन विवादों के बाद फिल्म के डायलॉग रचयिता ने आइल डायलॉग्स बदल दिए. इसी को लेकर फिल्म के CBFC सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की जा रही थी, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ़ कह दिया है की ”CBFC अपना काम करता है और उसकी ओर से जारी किये गए सर्टिफिकेट को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सीधे सुनवाई नहीं होगी .”
फिल्म आदिपुरुष का मामला ऐसे पहुंचा SC तक
फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं को इलाहाबद कोर्ट की तरफ से 27 जुलाई को पेश होने का आदेश मिला था. और इस पेशी के खिलाफ जाकर उनके वकील सीधे सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस मामले को चीफ जस्टिस के सामने रखने की कोशिश की थी. लेकिन चीफ जस्टिस का जवाब था की वो सुनवाई का अनुरोध 20 जुलाई को कोर्ट में रखे. और इसी को लेकर कल सुनवाई में कोर्ट की तरफ से आदिपुरुष के निर्माताओं को बड़ी राहत देखने को मिली है.