खुशखबरीः किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई ई-केवाईसी करने की अंतिम तारीख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशखबरीः किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई ई-केवाईसी करने की अंतिम तारीख

देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब किसान 22 मई 2022 तक ई-केवाईसी करवा सकते हैं। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अनिवार्य रुप से ई-केवाईसी करवाना है। ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातों में योजना की अगली किस्त जमा नहीं होगी। 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत आने वाले किसान अब 22 मई 2022 तक ई-केवाईसी कर सकते हैं। बता दें कि पहले ई-केवईसी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक थी। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त किसानों के खातों में अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती है।
KYC करना  है जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। केवाईसी नहीं करने वाले किसानों के खातों में किस्त की राशि जमा नहीं होगी। किसान पोर्टल पर केवाईसी की प्रक्रिया कई दिन पहले से ही शुरु हो चुकी है। योजना के तहत आने वाले किसान पोर्टल पर जाकर 22 मई से पहले केवाईसी कर सकते हैं।
ऐसे करें KYC
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर आपको ईकेवाईसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डालें।
5. इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में साल में तीन बार 2-2 हजार रूपये की किस्त भेजी जाती है। इससे पहली किसानों को 10वीं किस्त 1 जनवरी को मिली थीं। अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में किसानों के बैंक खातों में 11वीं किस्त की रकम आ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।