संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा- '33 प्रतिशत स्कूली बच्चों को नहीं मिलता पीने का साफ पानी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा- ’33 प्रतिशत स्कूली बच्चों को नहीं मिलता पीने का साफ पानी’

बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए पौष्टिक भोजन के साथ साथ स्वच्छ पानी की आवश्यकता होती

बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए पौष्टिक भोजन के साथ साथ स्वच्छ पानी की आवश्यकता होती है, जिससे बच्चों का विकास बेहतर रूप से हो सके और वह कई तरह की बीमारियों से बच सके लेकिन पानी को लेकर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है। वहीं इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दुनिया भर में तीन में से एक बच्चे को स्कूल में पीने का साफ पानी नहीं मिल पाता है, जिससे उनके स्वास्थ्य और सीखने की क्षमता पर असर पड़ता है। 
33 प्रतिशत स्कूली बच्चों को नहीं मिलता पीने का साफ पानी
संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को ने एक नई रिपोर्ट में कहा, ‘‘विश्व स्तर पर तीन स्कूलों में से लगभग एक स्कूल के पास पीने के पानी का बेहतर ह्मोत नहीं है।’’ एजेंसी ने पाया, ‘‘दुनिया भर में तीन में से एक स्कूल में बुनियादी स्वच्छता नहीं है, अर्थात शौचालय और सीवेज सिस्टम, जबकि लगभग आधे स्कूलों में पानी और साबुन से हाथ धोने की सुविधा नहीं है। 
1675937024 untitled 2 copy
 साबुन की कमी भी उन लड़कियों के लिए एक बड़ चुनौती 
स्कूल स्वास्थ्य और पोषण विशेषज्ञ एमिली सिदानेर ने कहा कि पीने का साफ पानी और हाथ धोने की सुविधाएं बच्चों को कोविड-19 जैसी बीमारियों से बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल के बिना स्कूली छात्रों के लिए भोजन नहीं बना सकते हैं, जिससे बाल कुपोषण में योगदान होता है, उन्होंने कहा कि बहते पानी और साबुन की कमी भी उन लड़कियों के लिए एक बड़ चुनौती है जो ‘‘माहवारी के दौरान स्कूल नहीं जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।