पीएनबी घोटाला: भगौडे नीरव मोदी को बड़ा झटका, ईडी ने 5 देशों में संपत्ति जब्त की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएनबी घोटाला: भगौडे नीरव मोदी को बड़ा झटका, ईडी ने 5 देशों में संपत्ति जब्त की

NULL

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में से एक पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है। 1322 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव की संपत्ति जब्त की है।

जानकारी के अनुसार ईडी ने नीरव मोदी की न्यूयॉर्क में लगभग 216 करोड़ रुपये की वैल्यू की प्रॉपर्टी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अटैच किया है। 278 करोड़ रुपये के कुल बैलेंस वाले पांच ओवरसीज बैंक अकाउंट भी ईडी ने अटैच किये। साउथ मुंबई में मौजूद उनके फ्लैट को भी ईडी ने जब्त किया है जिसकी कीमत 19.5 रुपये बतायी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तक निदेशालय (ईडी) विभाग ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 5 देशों में संपत्ति को जब्त कर लिया है। इसमें मुंबई, अमेरिका, लंदन, सिंगापुर, हांगकांग की संपत्ति शामिल है।  बता दें कि ईडी ने इन देशों में सिर्फ नीरव की 637 करोड़ की संपत्ति ही जब्त की है। एएनआई के मुताबिक, ईडी द्वारा नीरव मोदी के 5 बैंक अकाउंट को अटैच किया है जिसमें 278 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं।

वहीं हांगकांग से भारत 22.69 करोड़ की ज्वैलरी को वापस लाया जाएगा। वहीं नीरव का साउथ मुंबई में बना एक फ्लैट भी जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 19.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। खबर है कि आने वाले दिनों में ईडी और तेज कार्रवाई भी करेगी।

किस देश में कितनी संपत्ति जब्त?
-अमेरिका के न्यूयार्क शहर में नीरव मोदी से संबंधित 216 करोड रुपये की दो अचल संपत्ति अटैच की
-लंदन के मैराथन हाऊस मे नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी का लगभग 57 करोड रुपये का फ्लैट अटैच
-सिंगापुर में पूर्वी मोदी और उनके पति मंयक मेहता का खाता अटैच, खाते में 44 करोड़ रुपये है
-ये खाता ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड की एक कंपनी के नाम पर था
-नीरव मोदी और पूर्वी मोदी से संबंधित पांच अन्य खाते अटैच
-इन खातों मे 278 करोड़ रुपये का बैंलेस मौजूद
-दक्षिण मुंबई मे पूर्वी मोदी का 19.5 करोड रुपये का फ्लैट अटैच
-हांगकांग से वापस मंगा कर 22 करोड 69 लाख की ज्वैलरी अटैच
-इस ज्वैलरी की कीमत कागजों में 85 करोड रुपये दिखाई गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।