आज से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 12वें दिन की शुरुआत कर दी है। उन्होंने यात्रा की शुरुआत में सबसे पहले वडकल समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय से बातचीत की है। राहुल ने समुद्री मछुआरों से कई मुद्दों पर बात की है, जिनमें सब्सिडी में कटौती , डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम का नाम शामिल है।
राहुल ने मछुआरों से महंगाई के कारण हो रही परेशानियों पर खासतौर से चर्चा किया। इस बारे में राहुल के करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर संपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- ‘‘राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों, सब्सिडी में कटौती, कम होते मत्स्य भंडार, पेंशन न मिलने, शिक्षा के अपर्याप्त अवसरों और पर्यावरण को हो रहे नुकसान संबंधी चुनौतियों पर सुबह छह बजे आलप्पुझा के वडकल समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय से बातचीत की।’’
यात्रा जम्मू कश्मीर में होगी समाप्त
बता दें, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा आज पुन्नपरा से शुरू हुई है, जिसमें कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे हैं। जिनमें वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन, के. सुरेश, रमेश चेन्नीथला, के. सी. वेणुगोपाल और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन का नाम शामिल है। ये यात्रा आज 16 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कलावूर पहुंचेगी।
हम आपको बता दें, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई थी, जो 10 सितंबर को केरल पहुंची थी। ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू हुई थी, जो जम्मू कश्मीर में सम्पन्न होने वाली है। इस दौरान राहुल लगातर लोगों से मुलाक़ात कर रहे है और जनता के मन को भी टटोल रहे है।