Bharat Jodo Yatra: यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को जयपुर में आयोजित होगा संगीत कार्यक्रम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bharat Jodo Yatra: यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को जयपुर में आयोजित होगा संगीत कार्यक्रम

देशभर में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को अब पूरे 100 दिन हो गए है। इसी

देशभर में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को अब पूरे 100 दिन हो गए है। इसी मौके पर कांग्रेस शुक्रवार को जयपुर में एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता 16 दिसंबर की शाम को जयपुर में संगीत कार्यक्रम में शामिल होंगे।इससे पहले गांधी दोपहर में दौसा में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
 30 दलित कार्यकर्ता आज गांधी से मिलेंगे
आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर यानी शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के 100 दिन पूरे हो जाएंगे और यह एक मील का पत्थर होगा।पार्टी महासचिव ने यह भी बताया कि 19 दिसंबर को अलवर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दलितों से संबंधित मुद्दों पर काम करने वाले विभिन्न संगठनों से जुड़े लगभग 30 दलित कार्यकर्ता आज गांधी से मिलेंगे। कल भी विभिन्न संगठनों की महिला प्रतिनिधियों ने गांधी से मुलाकात की थी।
 प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा, “ यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। युवाओं, किसानों और अन्य लोगों को राहुल गांधी से उम्मीद है कि वह उनके साथ न्याय करेंगे।”उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यात्रा में मिलने वाली प्रतिपुष्टि (फीडबैक) से सरकार को अवगत कराया जाएगा।
अमरूद प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा 
रमेश ने सवाई माधोपुर में उगाए जाने वाले अमरूद के स्वाद की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यह जिला अमरूद की खेती में अग्रणी है।उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अमरूद प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।यात्रा इस समय राजस्थान के विभिन्न जिलों से गुजर रही है और मंगलवार को जीनापुर से दोबारा शुरू हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।