भारत जोड़ो यात्रा का कल यानि शनिवार को 108 वा दिन रहा और अब यात्रा 9 दिन के विश्राम पर है। देखा जाए तो भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई है जब से सियासी घमासान बंद नहीं हुआ और ये सियासी जंग और ज्यादा जब बढ़ गई जब से यात्रा का प्रवेश राजधानी दिल्ली में हुआ। अब कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी की टी-शर्ट चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
ठंड में भी टी-शर्ट पहनने के बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जवाब दिया है। राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बताया कि वह उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड में भी महज टी-शर्ट पहनकर क्यों चल रहे हैं?
BJP ने राहुल गांधी से पूछा कि ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर क्यों चल रहे
दरअसल उन्होंने गरीब मजदूरों का जिक्र करते हुए बीजेपी के इस सवाल पर तंज कसा। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘राहुल गांधी देश हित में सेना को बताएं कि कौन सी दवा खाते हैं जिससे वह इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनते हैं’।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब में कहा की वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड कैसे नहीं लगती लेकिन वे किसान, मजदूर और गरीब बच्चों से यह सवाल नहीं पूछते, जो गर्म कपड़े जैसी बुनियादी चीजें खरीदने में सक्षम नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली में लाल किले के पास एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं 2,800 किलोमीटर पैदल चल चुका हूं लेकिन मेरा मानना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
सवाल उनसे पूछें जो गर्म कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं – राहुल
किसान हर दिन इतना पैदल चलते है। खेतिहर मजदूर, कारखाने के मजदूर पूरे भारत में ऐसा करते हैं। बता दें राजधानी दिल्ली में यात्रा बहुत से पड़ाव से होकर गुजरी और जनता में जोश का माहौल भी देखा गए लेकिन आखिरी में जब राहुल गांधी ने लाल किले से सम्बोधन दिया तो सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है।