भगवंत मान का केंद्र सरकार पर हमला, पूछ डाला ये कड़वा सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भगवंत मान का केंद्र सरकार पर हमला, पूछ डाला ये कड़वा सवाल

इस वक़्त सियासी जंग में सभी नेता बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। विपक्षी दल इंडिया जो हर

इस वक़्त सियासी जंग में सभी नेता बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।  विपक्षी दल इंडिया जो हर वो कोशिश कर रही है जिससे मोदी सरकार को झटका लगे।  और इन विपक्षी दलों के नेताओं में एक नाम पंजाब के सीएम भगवंत मान की भी है।  जी हाँ पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत मान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस्ते हुए एक ऐसा सवाल कर डाला है, जिसको सुनने के बाद बीजेपी नेता काफी गुस्से में आ गए हैं।  बता दें की भगवंत मान ने देश के  PM नरेंद्र मोदी पर अबकी बार जोरदार हमला बोला है।  उन्होंने कहा कि हम अगर कहते हैं बिजली फ्री देंगे, मोहल्ला क्लीनिक में इलाज फ्री मे दे रहे है, जहां भी AAP  सरकार है वहा बसों में महिलाओं का सफर भी फ्री है, दिल्ली में पानी भी फ्री है।  तो ऊपर वाले साहब (बीजेपी पार्टी के नेता)  बोलते है कि ये रेवड़ियां बांट रहे  हैं, ये देश के लिए अच्छा नहीं है।  भगवंत मान ने आगे कहा कि “जब हम 300 यूनिट बिजली की दे रहे हैं तो वह रेवड़ी है तो 15 लाख वाला पापड़ कहां है”. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर ये आरोप लगाया है की वो हर बात पर मुकर जाते हैं।  


पीएम से किया ये तीखा सवाल 
CM भगवंत मान ने  पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा पीएम मोदी ने संसद में तो बोल दिया था “15 लाख की रकम लिखते-लिखते स्याही सूख जाती है काले धन की बात करता हूं तो कलम रुक जाती है उनकी हर बात ही जुमला निकली”, अब तो मुझे यह भी शक हो रहा है कि क्या पीएम मोदी को चाय बनानी आती है? मुझे लगता है नहीं आती होगी?  किसी भी चीज को तो देश को सच बताना चाहिए।   सारा देश बेच दिया, तेल बेच दिया, LIC बेच दी, रेल बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिए, खरीदा क्या सिर्फ थोड़ा सा मीडिया। सीएम मान ने पीएम मोदी पर MLA की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाते हुए कहा कि MLA खरीदते है, किसी के 5 तो किसी के 10 ये आता है उनको।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।