Bank News: 19 नवबंर से बैंकिंग सेवाएं होंगी बाधित, बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bank News: 19 नवबंर से बैंकिंग सेवाएं होंगी बाधित, बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे

बैंक ने कहा है कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में में ऑपरेशन जारी रखने के

अगले हफ्ते से देश में बैंकिग सेवाएं कुछ हद तक बाधित हो सकती है। क्योंकि आगमी समये में यानि की 19 नवंबर को बैंक के कर्मचारी पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल पर रहने से बैंक के ऑफिशियल कामों में कुछ समय तक आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात की जानकारी  ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन की तरफ से साझा की गई है। 
Bank Of Baroda ने जारी किया नोटिस
आपकों बता दें कि  Bank Of Baroda ने stock exchange के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ( AIBEA) के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए  Indian Bank Association  को पूर्णत नोटिस जारी कर दिया है।    
Bank Strike : Govt bank employees to call for 2-day strike from Jan 31
हड़ताल को लेकर बैंक शाखाओं ने कहा….
19 नवंबर को बेंक हड़ताल को लेकर बैंक शाखाओं और दफ्तरों में से ऑपरेशन जारी रखने के लिए सभी प्रकार के कदम पूर्णत उठाए जा रहे है। बैंक ने औपाचिर रूप से कहा कि कर्मचारी पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे जिसकी वजह से बैंकिग सेवाएं बाधित रहेगी। जैसे की 19 नवंबर को शनिवार पड़ रहा है लेकिन आने वाले शनिवारो को भी इसका असर देखनों को मिल सकता है। 
Bank Bandh on Nov 19: Banking Services to be Hit as Bank Employees'  Association Calls For Day-long Strike
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बैंक कर्माचारी कई परेशानी के चलते बैंक प्रशासन के खिलाफ हड़ताल पर जा रहे है। जिसमें एक प्रमुख बताया जा रहा कि बैंक यूनियन में एक्टिव बैंकरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यूनियन का कहना है कि बैंकरों को जबरदस्ती निशाना बनाया जा रहा है और बड़े पैमानों पर बैंकरों की छटनी की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।