Bank Holiday On Holi: होली के त्योहार पर आज से 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bank Holiday on Holi: होली के त्योहार पर आज से 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद

बैंक एक ऐसी चीज है जहां लोगों का आनाजाना लगा रहता है।लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक में

बैंक एक ऐसी चीज है जहां लोगों का आनाजाना लगा रहता है।लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक में जमा करते है ताकि जरुरत पड़ने पर वो पूंजी उनके काम आ सके। एसे में अगर आपको आज बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो आपके लिए ये खबर जान लेना जरुरी है। क्योंकी मंगलवार से  कई राज्यों में होली के कारण बैंक  3 दिन तक बंद रहेंगे। 
तीन दिन बैंक रहेंगे बंद1678165358 bnk
ऐसे में अगर आप आज बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जरूर चेक करें। त्योहार में अक्सर लोगों को पैसो की जरुरत पड़ती है इसलिए वो बैंक पहुंच जाते है। एसे मे अगर आप आज पैसा निकालने की सोच रहे है तो आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे।  बैंक अवकाश के कारण लोगों के कई जरूरी काम रुक जाएंगे । बैंक जाने से पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर देता है। इससे लोग छुट्टियों को देखते हुए अपने बैंक के काम को करें। 
होलिका दहन के कारण बैंक रहेंगे बंद
बता दें कि होली देश के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। उत्तर भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार की महत्ता के कारण कई राज्यों में लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। मंगलवार 07 मार्च, 2023 को होलिका दहन के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
कई राज्यों में बैंक  रहेंगे बंद1678165367 sb
आज देहरादून, तेलंगाना, जम्मू, कोलकाता, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में आज बैंक बंद है. वहीं कल यानी होली के दिन 08 मार्च, 2023 को अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, गंगटोक, इंफाल, पटना, रायपुर, अइजोल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली श्रीनगर और शिमला में बैंक में अवकाश है।  वहीं 09 मार्च, 2023 को होली या ओसंग के कारण बिहार में बैंक बंद रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।