बागेश्वर धाम : धीरेन्द्र शास्त्री के भाई की तलाश में पुलिस, दलित लोगों से मारपीट के लगे गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बागेश्वर धाम : धीरेन्द्र शास्त्री के भाई की तलाश में पुलिस, दलित लोगों से मारपीट के लगे गंभीर आरोप

धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद दिन पर दिन बढ़ रहे है, परन्तु इस बार धीरेंद्र शास्त्री के भाई

धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद दिन पर दिन बढ़ रहे है, परन्तु इस बार धीरेंद्र शास्त्री के भाई फंस गए है। छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार धीरेंद्र के भाई को पकड़ने में लगी है। बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री यानि की बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर जो दावा करते है कि उन्होंने अपने भूतों के माध्यम से लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान किया है। उनकी सभी परेशानियों का समाधान हो गया है, लेकिन इस बार समस्या बहुत गंभीर है, गंभीर है, क्योंकि इस बार परेशानी में बाबा का भक्त नहीं है ज इस बार मुश्किल में उनका अपना छोटा भाई है। 
1677049208 untitled project (1)
धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें
जानकरी के अनुसार हम बाबा का उसी भाई की बात कर रहे है जिसने शादी में घुसकर दलित परिवार के साथ मारपीट की। उसने पिस्टल निकालकर सरेआम गोली मारने की धमकी दी। गुंडागर्दी के बाद से बाबा का भाई पुलिस के निशाने पर है। एफआईआर दर्ज हो चुकी है और इस बात ने बाबा की नींद उड़ा दी है। यह पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का बिगड़ैल भाई है। जिसकी करतूतों की कहानी अब छत्तीसगढ़ पुलिस की डायरी में दर्ज हो गई है। घटना 11 फरवरी की है। गढ़ा गांव के एक दलित परिवार में शादी थी। लोग खुशी में डूबे हुए थे, तभी अचानक बाबा का भाई सौरव उर्फ शालिग्राम अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और फिर कोहराम मच गया। 
नाराजगी शादी में बजाए जा रहे गाने को लेकर थी, जिसकी कीमत वहां मौजूद कुछ दलित युवकों ने चुकाई। इतना ही नहीं हालांकि की धीरेंद्र शास्त्री ने भी अब खुल कर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सूत्रों के मुताबिक धीरेंद्र ने कहा है कि इस मामले से मुझे न जोड़ा जाए और साथ में घटना की सही तरीके से जांच हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।