Bageshwar Dham: 'द केरला स्टोरी' को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री- 'देश की जागृति के लिए ऐसी और फिल्मों की जरूरत है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bageshwar Dham: ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री- ‘देश की जागृति के लिए ऐसी और फिल्मों की जरूरत है’

इन दिनों फिल्म द केरला स्टोरी काफी सुर्खियों में बनी हुई है।इसी बीच अब बागेश्वर धाम के पंडित

इन दिनों फिल्म द केरला स्टोरी काफी सुर्खियों में बनी हुई है।इसी बीच अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी इस फिल्म लेकर एक बयान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो है वह फिल्म में साफ दिख रहा है। जो हम बोल रहे थे वो फिल्म में दिखाया गया है। देश की जागृति के लिए ऐसी और फिल्मों की जरूरत है।
दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए
आपको बता दें इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दरबार में केरल से आई लड़की से वहां के हालात को लेकर बात की थी।दरबार में पहुंची लड़की ने बताया था कि केरल में कथाएं नहीं होती हैं।धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जो उस फिल्म में दिखाया गया है देश में अभी वही हो रहा है। दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए। सनातन धर्म में लिखा भी है कि वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह दिखाया जा रहा है उसे फिल्म द केरला स्टोरी में दिखाया गया है। 
 श्रीहनुमंत कथा के लिए पहुंचे थे धीरेंद्र शास्त्री
इससे पहले उन्होंने कहा था कि दूसरे धर्म पर विचार करने से अच्छा अपने धर्म पर मरना ठीक है। जब तक ऐसी घटनाएं घटती रहेंगी, ऐसी फिल्में बनती रहेंगी। इस फिल्म से समझ जाना चाहिए कि अब हिन्दुओं को जाग जाना चाहिए। खासकर महिलाओं को इससे सीखने की जरूरत है। 
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में सागर जिले के जैसीनगर में तीन दिवसीय श्रीहनुमंत कथा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग मुझ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हैं, जबकि हम भड़काऊ बातें नहीं करते बल्कि हिन्दुओं को जगाने के लिए सनातन और शास्त्रों की बात करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।