धीरेन्द्र शास्त्री अपनी सनातनी भाषणों के चलते काफी मशहूर हो रहे है। धीरेन्द्र शास्त्री का बयान एक चर्चा का विषय बन जाता है। देखा जाए तो हिंदू राष्ट्र के बयानों को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री फिर चर्चा में हैं। सूत्रों के अनुसार धीरेन्द्र से कुछ सवाल पूछे जाने पर उन्होंने राजनेताओं पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
राहुल गांधी के सनातनी होने पर बोले धीरेन्द्र शास्त्री
जानकारी के अनुसार हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे थे। इसी कारण कहा जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ती लोकप्रियता के चलते हर पार्टी उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। इससे पहले बीजेपी नेता भी उनके कार्यक्रमों में भी पहुंचे थे इसपे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके दरबार में कोई भी आ सकता है। यहां सबका स्वागत है। जब धीरेंद्र शास्त्री से पीएम मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा विचार है जो सनातन का काम करेगा हम उसके साथ हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। आगे बता दें जब राहुल गांधी के बारे में उनसे पूछा गया तो जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो किसी भी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करेंगे। क्या राहुल गांधी सनातन का काम कर रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने सीधे कह दिया कि मुझे पॉलिटिक्स की तरफ मत ले जाइए।पॉलिटिक्स का नाम भी मत लीजिए। पॉलिटिक्स में मेरी कोई रुचि नहीं है। धीरेन्द्र शास्त्री ने साफ- साफ राजनीति से जुड़ने से इंकार किया परन्तु पीएम मोदी का साथ देने की बात जरूर कही