सावधान ! PM मोदी की नकल उतारना पड़ सकता है भारी, मशहूर 'COMEDIAN' को होगी जेल ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावधान ! PM मोदी की नकल उतारना पड़ सकता है भारी, मशहूर ‘COMEDIAN’ को होगी जेल ?

आपने बहुत सी वीडियो देखी होगी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की नकल उतारी जाती है, परन्तु अब आपको ये

आपने बहुत सी वीडियो देखी होगी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की नकल उतारी जाती है, परन्तु अब आपको ये भारी पड़ सकता है। जी हां ऐसे ही एक कॉमेडियन श्याम रंगीला भी ऐसे ही मुद्दें में फसतें नजर आ रहे है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज निकालकर मशहूर हुए श्याम रंगीला ने अपने आप को एक नई मुसीबत में फंसा लिया है। 
1681803694 untitled project 2023 04 18t125531.133
अब पीएम मोदी की नकल उतारने वाले जाएंगे जेल ! 
आगे बता दें राजस्थान के झालना लेपर्ड रिजर्व में पीएम मोदी की तरह कपड़े पहनकर वीडियो शूट करने वाली रंगीला को नोटिस थमा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार श्याम रंगीला को यहां नीलगाय खिलाने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने नोटिस दिया है। इतना ही नहीं श्याम रंगीला अब आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। देखा जाए तो वायरल वीडियो में श्याम रंगीला वैसे ही कपड़ों में नजर आ रहे हैं जैसे कर्नाटक के  रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी ने पहने थे। 
जबकि रंगीला को नोटिस की वजह से वन्य जीव संरक्षण कानून का उल्लंघन हो रहा है। उसने जंगल सफारी के दौरान एक नीलगाय को कुछ खिला दिया था, जो की सख्त नियमों के खिलाफ है। वायरल वीडियो में रंगीला ने पीएम मोदी की तरह कपड़े पहने, टोपी पहनी और चश्मा लगाया। यहां हैरान कर देने वाली बात ये है कि रंगीला आम आदमी पार्टी से भी जुड़ें हुए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।