ATF Price: हवाई यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना! महंगा हो सकता है सफर, एटीएफ के बढ़े दाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ATF Price: हवाई यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना! महंगा हो सकता है सफर, एटीएफ के बढ़े दाम

देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमतें बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं.
आर्थिक

हवाई से यात्रा करने वाले लोगों को लिए एक खास खबर सामने आई है। इस खबर को सुनने के बाद ग्रहकों को कुछ हद तक झटका लग सकता है। हवाई जहाज में यूज होने वाला फ्यूल एटीएफ यानि कि टर्बाइन फ्यूल के दाम पहले की तुलना में बढ़ गए है। हवाई ईंधन के बढ़ने से यह कयास लगाए जा रहे है कि यात्रियों के किरायों में भी वृद्धि हो सकती है। क्योंकि त्योहारों का सीजन खत्म हो चुका है नवबंर की पहली तारीख को एटीएफ के दामोंं में भारी उछाल देखनों को मिला है। मैट्रों सिटी जेसे बड़े राज्यों में दिल्ली मुबंई चैन्नई कोलकात्ता में जेट फ्यूल के नए दाम की सूची साझा कि गई है। 
जल्द महंगी हो सकती है एयरलाइन टिकट
IOC ने मंगलवार को एटीएफ की नई किमत को साझा किया जिसमें औसत रूप से पहले की तुलना में 4842.37 रुपये प्रति की इजाफा दर्ज किया गया । इस नए रेट के आने के बाद एयरलाइंस कुछ बड़े फेरबदल कर सकता है। आपकों बता दें कि एयर लाइंस में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक है। 
महंगा होगा हवाई सफर,एक जून से लागू होंगी नई दरें - Epatrakar
अक्टूबर में एटीएफ के दामों में हुई थी कटौती
जानकारी के मुताबिक अभी एक महीने पहले की एयरलाइन के एटीएफ दामों में भारी मात्रा में कटौती की गई थी. जिसके चलते एटीएफ के दाम में 4.5 फीसदी तक कीमत कम हो गई थी। दामों में कटौती होने के बाद ही राजधानी में हवाई ईंधन के दाम पहले से कम होकर 1,15,520.27 रुपये प्रति KM पर पहुंच गए थे।   
एटीएफ के दामों में इस साल 10 बार हुई बढ़ोतरी
Air travel companies planning to increase fares - महंगा हो सकता है हवाई सफर,  किराया बढ़ाने की तैयारी में विमान कंपनियां
एटीएफ के दामों में उतार-चढ़ाव को लेकर काफी फेरबदल होता रहता है । इसी साल 2022 में एटीएफ के दामों में कटौती कम हुई है और दाम हर दो महीने बाद आसमान को छू रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक एयरलाइन के फ्यूल में कुल 10 बार वृद्धि हुई है एटीएफ की कीमते महीने के शुरूआती दिन में बदली जाती है या फिर महीनें की 16 तारीख को नए रेंट को पूर्ण रूप से साझा किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।