विधानसभा चुनाव : मतदान वाले राज्यों में एक हजार करोड़ रुपये की नकदी जब्त, अधिकारी ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधानसभा चुनाव : मतदान वाले राज्यों में एक हजार करोड़ रुपये की नकदी जब्त, अधिकारी ने दी जानकारी

देश में इस वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में मतदान सम्पन्न

देश में इस वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में मतदान सम्पन्न हो चुकें हैं। अब उत्तर प्रदेश के तीन चरण के और मणिपुर के चुनाव बाकी है। इस बीच चुनाव आयोग ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों के दौरान एक हजार करोड़ रुपये की नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त किए हैं। 
पंजाब में जब्त हुई सबसे ज्यादा नगदी : अधिकारी 
चुनाव अधिकारी ने कहा कि 510 करोड़ रुपये से अधिक की कुल जब्ती के साथ पंजाब शीर्ष पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश 307 करोड़ रुपये है, जिसमें 54 करोड़ रुपये की शराब बरामद की गई है। गोवा से कुल 12.73 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन राज्यों में 3.64 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी।
यूपी में जब्त हुए 307 करोड़ रुपए 
उत्तराखंड में कुल 18.81 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जबकि 2017 में यह 6.85 करोड़ रुपये था। उत्तर प्रदेश में कुल 307.92 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान जब्त किया गया है, इसमें 91.30 करोड़ रुपये नकद भी शामिल है। 2017 में, राज्य में 193.29 करोड़ रुपये की जब्ती थी।
मणिपुर के आकड़ें 
अधिकारी ने कहा मणिपुर में कुल 163.87 करोड़ रुपये नकद, शराब और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6.42 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी। पंजाब में कुल 510.91 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, नशीला पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया गया है। 2017 के विधानसभा चुनावों में, कुल जब्ती मूल्य केवल 89.64 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।