अरुणाचल प्रदेश : हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरुणाचल प्रदेश : हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे गए

गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सात जवानों को

अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन में शहीद हुए सेना के सात जवानों के पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव भेज दिए गए हैं। असम के सोनितपुर जिले में स्थित तेजपुर वायुसेना स्टेशन से सभी शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके संबंधित पैतृक गांव भेज दिए गए।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रवीन खोसला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एक समारोह में अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि समारोह के बाद उन पार्थिव शरीरों को जम्मू-कश्मीर में अखनूर, कठुआ और खुर, पंजाब के बटाला एवं धारकलां तथा हिमाचल प्रदेश के बाजीनाथ, कांगड़ा और घमारवीं स्थित पैतृक गांव भेज दिए गए।

JLN स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक आम्बेडकर के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा: केजरीवाल

हवलदार जुगल किशोर, गनर (टीए) गुरबाज सिंह और राइफलमैन अरुण कट्टल, अक्षय पठानिया, विशाल शर्मा, राकेश सिंह और अंकेश भारद्वाज एक गश्ती दल का हिस्सा थे। वे अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में एक ऊंचाई वाले इलाके में छह फरवरी को हिमस्खलन में शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। बचाव दल ने आठ फरवरी को समुद्र तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर इनके शव बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।