आप आग से नहीं खेल सकते... नूपुर शर्मा को करें गिरफ्तार! CM ममता ने फिर उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप आग से नहीं खेल सकते… नूपुर शर्मा को करें गिरफ्तार! CM ममता ने फिर उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार यानी आज फिर से मांग करते हुए कहा कि भारतीय

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार यानी आज फिर से मांग करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पूछा कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में आखिर अब तक नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया है? भाजपा अपनी पूर्व नेता को बचाने की कोशिश कर रही है, पार्टी राजनीति के चलते देश के लोगों को बांटना चाहती है।  
ममता बनर्जी ने उठायी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग 
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा देश की जनता में नफरत फैलाकर उन्हें बांटने की पॉलिसी पर काम कर रही है। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर सीएम ममता ने कहा कि ‘आप आग से नहीं खेल सकते हैं।’ उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि हम नफरत फैलाकर विभाजनकारी राजनीति करने में यकीन नहीं रखते हैं। बता दें कि ममता बनर्जी की ओर से नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग ऐसे समय में की गई है, जब कुछ दिन पहले ही कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। 
नूपुर शर्मा को SC ने लगाई थी फटकार 
बता दें कि नूपुर शर्मा ने हालही में सुप्रीम कोर्ट में अपने ऊपर दायर सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका दायर की थी। जिसपर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया, कोर्ट ने शर्मा को हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया। नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई और पुणे सहित देश के कई राज्यों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उनकी जान को खतरा है साथ ही उनको रेप करने की भी धमकी मिल रही है, यही कारण है कि सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।