The Lady Killer Box Office: अर्जुन की 'द लेडी किलर' हुई फ्लॉप, पहले दिन ही नहीं बेच पाई ज्यादा टिकट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Lady Killer Box Office: अर्जुन की ‘द लेडी किलर’ हुई फ्लॉप, पहले दिन ही नहीं बेच पाई ज्यादा टिकट्स

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ सिनेमाघरों में 3 नवंबर को बिना किसी शोर के रिलीज हो गई है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया था. इसमें अर्जुन और भूमि को मर्डर मिस्ट्री के बीच अफेयर चलाते देखा गया था. ट्रेलर देखकर लग रहा था कि क्राइम और सस्पेंस से भरी ये फिल्म अच्छी होगी. हालांकि रिलीज के बाद सारा गेम ही पलट गया है।

Screenshot 10 3

arjun 1

‘द लेडी किलर’ ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?
‘द लेडी किलर’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की स्टार पावर होने के बावजूद ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकामयाब रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही और इसी के साथ इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है. वहीं अब ‘द लेडी किलर’ की रिलीज के पहेल दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के एक ट्वीट के मुताबिक, फिल्म शुरुआती अनुमान के अनुसार देश भर में केवल 293 टिकट बेचने में सफल रही है और इसने केवल 38000 रुपये का कलेक्शन किया है।

arjun 2

रिलीज के पहले ही दिन फ्लॉप हुई भूमि-अर्जुन की फिल्म
भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर ‘द लेडी किलर’ में नजर आई है. लेकिन  ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई है और इसी के साथ ये फिल्म अपन रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो गई है. ऐसे में  ‘द लेडी किलर’ के ज्यादा दिन तक सिनेमाघरों में टिकने की जरा भी उम्मीद नहीं है. और इसी के साथ ये फिल्म अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

arjun 3

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि अर्जुन कपूर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करते दिखाई देंगे। इसके अलावा वह भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।