'रोजगार मेले कार्यक्रम' में बोले अनुराग ठाकुर- 75,000 युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘रोजगार मेले कार्यक्रम’ में बोले अनुराग ठाकुर- 75,000 युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार सम्मेलन की पूर्ण रूप से शुभारंभ किया था। जिसके चलते दस लाख नौकरियों को वितरम करने के लिए हरी झंडी दिखाई गई। वहीं, इस सम्मेंलन में कैंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने औपचारिक तौर से इस व्यापक रोजगार मेला कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियों को नौकरी देने के लिए नियुक्ति पत्र को वितरित किया है।
अनुराग ठाकुर बोले- 70 साल में अर्थव्यवस्था 11वें नंबर तक पहुंची थी, मोदी  सरकार इसे 5वें पर लेकर आई | Anurag Thakur | Union Minister Anurag Thakur On  Narendra Modi Over India
75,000 युवाओं को केंद्र दे रही नियुक्ति पत्र

रोजगार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत के पीएम नरेद्र मोदी ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि देश के युवाओं को रोजगार देने से भारत की एक अहम पहल की शुरूआत होगा । बीतें आठ वर्षों में देश में व्यापक तौर से रोजगार औ स्वरोजगार अभियाना चलाया जा रहा है, लेकिन उसमें आज के दिन एक महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ती चली जा रही है। इसलिए रोजगार अभियान के तहत मोदी सरकार 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि नौकरी देने के लिए नियुक्ति पत्र को वितरित किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।