अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह आज करेंगे विपक्ष पर पलटवार, जानिये लोकसभा में क्या कुछ रहा था ख़ास ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह आज करेंगे विपक्ष पर पलटवार, जानिये लोकसभा में क्या कुछ रहा था ख़ास ?

8अगस्त को सदन के अंदर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहली बार चर्चा हुई, जहां खबरें यह थी कि

संसद में मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष और केंद्र सरकार के बीच घमासान युद्ध देखा जा सकता है। अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष सरकार से मणिपुर हिंसा को लेकर जवाब मांगने के लिए लाई। लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि विपक्ष ये अविश्वास प्रस्ताव अविश्वास गुट को दिखाने के लिए ला रही है। 8अगस्त को सदन के अंदर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहली बार चर्चा हुई, जहां खबरें यह थी कि राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा की पहल करेंगे लेकिन कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए सामने आए । आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन है और आज के दिन कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पक्ष और विपक्ष के बीच बहस छिड़ी जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस चर्चा के बीच हिस्सा लेंगे। विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाई गई अविश्वास प्रस्ताव के लिए कई दिनों से चर्चा की जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कब जवाब देंगे तो आपको बता दे की 10 तारीख के दिन पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष के सारे सवालों का जवाब देंगे। 
10 तारीख को पीएम मोदी देंगें विपक्षियों को जवाब
राहुल गांधी की संसदीय बहाल होने के बाद खबर यह थी कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं जिसको लेकर सदन में कई बार राहुल गांधी पर तंज कसे गए। किसी ने कहा कि राहुल गांधी देर से उठे हैं। तो किसी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अभी बोलना नहीं चाहते। संभावना यह भी जताई जा रही है कि गुरुवार के दिन यानी 10 तारीख को सदन में वह चर्चा का भागीदारी बनेंगे। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पहले दिन विपक्ष की ओर से कई दलीलें सुनने को क्यों ने पूछा कि प्रधानमंत्री इतने दिनों से मौन क्यों है? वह जवाब क्यों नहीं दे रहे? वह कब जवाब देंगे? लेकिन इसका जवाब भी अब सामने आ चुका है बताया जा रहा है कि 10 अगस्त को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष को अपना जवाब देंगे। 
कौन किसपर भारी?
पहले दिन संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 6 घंटे तक कार्यवाही चली जिसमें कई मंत्रियों ने अपने पक्ष रखें। इस अविश्वास प्रस्ताव की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कही थी। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर कई सवाल उठाएं। और इस बीच राहुल गांधी के बयानों की मांग भी की गई। सदन में सोनिया गांधी भी मौजूद थी। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी सांसदों ने सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला। और बताया जा रहा है की आज अमित शाह उन सभी सवालों का जवाब देते हुए विपक्षी नेताओं पर पलटवार करेंगे। आज देखा जाएगा की कौन किसपर भारी पड़ता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।