इस साल के अंतिम में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिनको लेकर सभी राजनीतिक दलो ने अपनी – अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इन पांच राज्यों में राजस्थान ,मिजोरम ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ और तेलगाना शामिल है। दक्षिण में कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी तेलंगाना में अपनी जमींन तलाशेगी इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री 28-29 अगस्त तक तमिलनाडु के रामेश्वरम और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 
तेलंगाना इकाई में बदलाव के बाद अमित शाह का ये पहला दौरा
गृह मंत्री 28 अगस्त को तमिलनाडु के रामेश्वरम जाकर वहा के रामेश्वरम मंदिर में पूजा करेंगे और फिर भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। शाह हैदराबाद में तेलंगाना भाजपा इकाई की कोर कमेटी की बैठक कर राज्य में पार्टी के कार्य की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री सभी मोर्चों, पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक भी करेंगे और दिन भर की बैठक में एक-एक करके पार्टी के 12 वरिष्ठ महत्वपूर्ण नेताओं से मुलाकात करेंगे। तेलंगाना इकाई में बदलाव के बाद अमित शाह का ये पहला दौरा होगा।