अमित शाह ने कहा- 'राहुल गांधी के कांग्रेस का नेता बनने के बाद से पार्टी नेताओं का स्तर गिरता जा रहा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने कहा- ‘राहुल गांधी के कांग्रेस का नेता बनने के बाद से पार्टी नेताओं का स्तर गिरता जा रहा है’

कांग्रेस के एक प्रवक्ता जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात कर रहे हैं, उससे

कांग्रेस के एक प्रवक्ता जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात कर रहे हैं, उससे अमित शाह बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि ये शब्द उचित नहीं हैं और इनसे बचना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस के एक प्रवक्ता के शब्द चयन की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि जब से राहुल गांधी विपक्षी पार्टी के नेता बने हैं, उसके सदस्यों का स्तर हर दिन गिरता जा रहा है। शाह ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘कांग्रेस के प्रवक्ता ने (प्रधानमंत्री के लिए) जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया और इस पर देशभर में जनता की जिस तरह की प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी आप देखेंगे कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस दूरबीन से भी नजर नहीं आएगी। जनता मतदान करके जवाब देगी।’’
1676903881 8520520
कांग्रेस नेता का नाम लिया
शाह ने न तो उस आपत्तिजनक शब्द का जिक्र किया और ना ही कांग्रेस नेता का नाम लिया। हालांकि भाजपा नेताओं ने बताया कि गृह मंत्री का बयान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के उस बयान के संदर्भ में हो सकता है जिसमें प्रधानमंत्री को ‘‘नरेंद्र गौतमदास मोदी’’ कहा गया। खेड़ा ने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था। प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। दामोदरदास उनके पिता का नाम है। देश के अनेक हिस्सों में मुख्य नाम और उपनाम के बीच में पिता के नाम को रखने की परंपरा है।
1676903976 41414145141
देश की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया है
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरी दुनिया में सम्मान है और उन्होंने देश की 80 करोड़ जनता के जीवन में खुशियां लाई हैं और देश की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ऐसे प्रिय प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा के इस्तेमाल की मैं कड़ी निंदा करता हूं।’’ शाह ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए और सभी के लिए चिंता की बात है कि राहुल गांधी के कांग्रेस का नेता बनने के बाद से पार्टी पदाधिकारियों का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।