मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में श्री @jdhankhar1 जी के चुने जाने से हमारे उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी।
साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा।
उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/MojTQDMEdZ
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2022
श्री @jdhankhar1 जी को NDA के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर पीएम @narendramodi जी व @JPNadda जी को धन्यवाद देता हूँ।
वीरभूमि राजस्थान के किसान पुत्र धनकड़ जी जिस प्रकार अनेक आर्थिक और समाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए आज यहाँ तक पहुंचे हैं, वह सभी के लिए प्रेरणीय है। pic.twitter.com/U9lfZuThpU
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2022
3 दशक से लंबे सार्वजनिक जीवन में @jdhankhar1 जी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विधायक, सांसद या फिर बंगाल के राज्यपाल के रूप में वह अपने हर दायित्व में निरंतर लोगों से जुड़े रहे।
एक अधिवक्ता के रूप में भी उन्होंने हमेशा समाज के हितों की रक्षा को सर्वप्रथम रखा। pic.twitter.com/jqdvUCPQmA
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2022