भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पांचवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उन्हें “भारतीय राजनीति का अजातशत्रु” बताया और कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्टी को शून्य से ऊपर ले जाने में अमूल्य योगदान दिया।
सुशासन की रखी नींव
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने विचारधारा व सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुँचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने विचारधारा व सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया।
अपने…— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2023
इससे पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के अन्य सदस्यों और एनडीए सहयोगी नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में सईदव अटल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।