केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वालोंग के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जहां 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान भारतीय सैनिकों ने भीषण लड़ाई लड़ी थी।
शाह लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक उत्तरी सीमा से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास की खातिर नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत करने के लिए इस गांव के दौरे पर थे।
उन्होंने युद्ध स्मारक की आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि वालोंग में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की वीरता दुनिया के युद्धों के इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में अंकित रहेगी।
शाह ने लिखा, ‘‘मातृभूमि की रक्षा के लिए 1962 के युद्ध में अतुलनीय वीरता का परिचय देने वाले शहीदों को आज श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला। मैं पूरे राष्ट्र की ओर से, उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपनी कम संख्या और कम संसाधनों के बावजूद वीरता से भारतीय भूमि को बचाया।’’
गृह मंत्री शाह ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘मातृभूमि के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान की कहानियां भारत के इतिहास में हमेशा गूंजती रहेंगी और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन जीने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। अरुणाचल प्रदेश में वालोंग युद्ध स्मारक पर 1962 के युद्ध के वीर नायकों को श्रद्धांजलि दी।’’