अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर नमन करते हुए कहा कि अटल जी ने

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि अटल जी ने राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का ध्येय बना लिया था। अद्भुत वक्‍तव्‍य कला के धनी अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। उन्होंने कहा, “भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल जी की जयंती के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल जी ने अपनी दूरदर्शिता और विकास नीतियों से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की थी। अटल जी के ही दृढ़ नेतृत्व में भारत पोखरण में परमाणु परीक्षण कर और करगिल युद्ध में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।