आतंकवाद भारत की एक मुख्य समस्या है, खासकर जम्मू-कश्मीर जैसे इलाकों में। बात दें इसी समस्या को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह बोलते हुए नजर आए। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह शनिवार को हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 74 आरआर आईपीएस बैच की पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने । इस दौरान शाह ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद और उग्रवाद को पूरी तरह से खत्म करने की ठान ली है।
हैदराबाद में बरसे अमित शाह
शाह ने परेड को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद अखिल भारतीय सेवाओं की लॉन्चिंग के समय देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल ने कहा था कि देश को एक संघीय संविधान को बनाए रखने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय सेवाओं की है। इतना ही नहीं अमित शाह ने आगे कहा, ‘ये वाक्य आपके जीवन का गुरु वाक्य बनना चाहिए। आगे ‘गृह मंत्री अमित शाह’ ने कहा कि हमने 7 दशकों में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना किया है और इन परिस्थितियों में लगभग 36 हजार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।
शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम किया है। इसी के साथ सरकार ने आतंकी फंडिंग पर कार्रवाई करने का काम किया है। देखा जाए तो मोदी सरकार वक्त-वक्त पर आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाते रहते है। ऐसे ही आज भी अमित शाह ने जमकर आतंकवाद के खिलफ आवाज उठाई