Amit Shah: जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति की गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amit Shah: जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति की गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सहित जम्मू कश्मीर की मौजूदा

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सहित जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति की बृहस्पतिवार को समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में सीमा पार
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और केंद्र एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शरीक हुए। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई। सुरक्षा कर्मियों पर हमले, घुसपैठ की कोशिशों और केंद्र शासित प्रदेश में हत्याओं के मद्देनजर यह सुरक्षा समीक्षा की गई है। बृहस्पतिवार को उरी के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कर्मियों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया। मंगलवार रात जम्मू कश्मीर के पल्लनवाला सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में सीमा पार से घुसपैठ की कम से कम तीन कोशिशें की गई थी। सतर्क सैनिकों ने उन पर गोली चलाई और पीछे हटने को मजबूर कर दिया।
Amit Shah in Bhopal : गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे के लिए एसपीजी  ने संभाली व्यवस्था - Amit Shah in Bhopal SPG took care of the proposed  visit of Home
आतंकवादियों ने 11 अगस्त को राजौरी जिले में थल सेना के एक शिविर 
अधिकारियों ने बताया कि 21 अगस्त को राजौरी जिले में नौशेरा के झांगर सेक्टर में तैनात सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के इस ओर (भारतीय क्षेत्र) में दो से तीन आतंकवादियों की गतिविधियां देखी और उन्हें चुनौती दी। अधिकारियों ने बताया कि एक आतंकवादी ने भागने की कोशिश की लेकिन सैनिकों की गोलीबारी में वह घायल हो गया तथा उसे जिंदा पकड़ लिया गया। हालांकि, दो अन्य आतंकी भागने में सफल रहे थे। वहीं, 22-23 अगस्त की रात दो से तीन आतंकवादियों के एक समूह ने नौशेरा के लाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने पर दो आतंकी मौके पर ही मारे गये।आतंकवादियों ने 11 अगस्त को राजौरी जिले में थल सेना के एक शिविर पर हमला किया जिसमें चार सैनिक शहीद हो गये। हालांकि, दोनों हमलावरों को सैनिकों ने मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।