PFI पर NIA की छापेमारी को लेकर अमित शाह ने अजीत डोभाल और गृह सचिव के साथ की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PFI पर NIA की छापेमारी को लेकर अमित शाह ने अजीत डोभाल और गृह सचिव के साथ की बैठक

देश के 11 राज्यों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में पीएफआई (PFI)

देश के 11 राज्यों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में पीएफआई (PFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमए सलाम और दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद समेत अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीएफआई के खिलाफ इस करवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NSA अजित डोवाल, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और डीजी एनआईए दिनकर गुप्ता सहित अधिकारियों के साथ बैठक की। 
पिछले दिनों NIA ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज किए थे, जिसमें पीएफआई का लिंक मिला। अब तक गिरफ्तार हुए 106 लोगों में से कुछ लोगों को एनआईए के दिल्ली मुख्यालय लाया जा सकता है। गिरफ्तारियों को देखते हुए एनआईए मुख्यालय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
11 राज्यों में PFI के खिलाफ एक्शन
एनआईए ने उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत 11 राज्यों में पीएफआई और उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए को इन राज्यों में भारी संख्या में पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है। 
छापेमारी के दौरान PFI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
केरल के मलप्पुरम जिले में NIA और ED ने OMA सलाम के घर और PFI कार्यालयों सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की। कर्नाटक के मंगलुरु में छापेमारी के दौरान  PFI और SDPI के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं तमिलनाडु के डिंडीगुल ज़िले में PFI के 50 से ज्यादा सदस्यों ने NIA की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। 

PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाम और दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद गिरफ्तार, NIA हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।